"हिंदी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”

प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी ना केवल एक भाषा है बल्कि यह संपूर्ण भारत को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोए हुए है। हिंदी हमारे जीवन का सूत्र है, इसे आचार विचार की भाषा भी कहा जाता है। हिंदी भारत के मान, सम्मान व स्वाभिमान की भाषा है।
आइए हिंदी भाषा को प्रोत्साहन दें और इस ’हृदय की भाषा’ को सम्मान प्रदान करें।